थाना फिजीकल पुलिस द्वारा 04 एवं 01 साल से फरार चल रहे दो गिरफ्तारी वारण्टियों वनवारी खटीक एवं सुनील शाक्य को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।


थाना फिजीकल पुलिस द्वारा 04 एवं 01 साल से फरार चल रहे दो गिरफ्तारी वारण्टियों वनवारी खटीक एवं सुनील शाक्य को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शऱाब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने एवं वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सी एस पी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 18.01.2026  को 04 साल से माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 138/21 एनआई एक्ट में फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी वनवारी पुत्र सुभाष खटीक निवासी कमलागंज शिवपुरी एवं 01 साल से प्रकरण क्रमांक 470/25 विधुत अधिनियम में फरार चल रहे गिरप्तारी वारंटी सुनील पुत्र उदुआ राम शाक्य निवासी घोषीपुरा शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।


सराहनीय भूमिका- निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर.505 श्याम शर्मा, प्रआर.22 अंकित सिंह, प्रआर.चा.486 सुशील जाट, आर.1131 प्रेम रावत, आर.233 सागर भारद्वाज, सै.104 मनोज शर्मा

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url