चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 272/25 अपहृता उम्र 16 साल निवासी सिद्दपुरा को सुरक्षित दास्तयाब किया।

चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 272/25 अपहृता उम्र 16 साल निवासी सिद्दपुरा को सुरक्षित दास्तयाब किया।

 फरियादी उम्र 38 साल निवासी सिद्धपुरा मगरौनी थाना नरवर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.12.25 को रात में करीबन 09 बजे मैं अपने घर पर पत्नी बच्चो के साथ खाना खाकर सो गया था सुबह करीबन 04.00 बजे मै उठा तो मैने देखा मेरी लडकी उम्र 16 साल नि. सिहपुरा मगरौनी घर पर नही दिखी तो मैने व पत्नी ने लडकी को आस पास देखा तो नही दिखी फिर जब से ही मैं अपनी लडकी की तलाश अपनी रिश्तेदारियो मे करता रहा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला मेरी लडकी बिना बताये घर से कही चली गई है मेरी लडकी को कोई बहला फुसलाकर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 272/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं जिसके पालन में  अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर निरी विनय यादव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अपह्रता उम्र 16 साल निवासी सिहपुरा थाना नरवर की तलाश की गई एवम् दिनांक 17.01.26 को अपहर्ता को सिहपुरा से विधिवत् दस्तयाब किया गया एवम् वैधानिक कार्रवाई की गई।


सराहनीय भूमिका--उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर एवं उनि. प्रियंका शुक्ला चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि. दिनेश यादव, प्रआर 603 भूपेन्द्र गुप्ता, प्रआर 390 भपेन्द्र सिह, आर. 100 अनिल चतुर्वेदी, आर. 582 रविन्द्र भास्कर, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर. 944 सचिन की विशेष भूमिका रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url