पुलिस थाना सतनवाडा द्वारा अपराध क्रमांक 02/26 मे नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी विशाल आदिवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस थाना सतनवाडा द्वारा अपराध क्रमांक 02/26 मे नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी विशाल आदिवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
फरियादिया आयु 42 साल निवासी ग्राम चक हरनगर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर से थाना सतनवाडा पर अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया था।
दिनांक 18.01.2026 को अपह्रता को दस्तयाब कर कथन लेख किये गये बाद प्रकरण में धारा 64 (2) (एम), 87 बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट की इजाफा की गयी ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी थाना सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत के द्वारा आरोपी विशाल आदिवासी पुत्र रामजीलाल आदिवासी आयु 19 साल निवासी ग्राम हाथीगढा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
सराहनीय योगदान- उक्त सराहनी कार्य में थाना प्रभारी थाना थाना सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर.चा. 27 सोनू गुर्जर, आर. 1164 शिवराज धाकड़, आर. 1138 राहुल बघेल, महिला आर. 964 रिचा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
