थाना बदरवास पुलिस द्वारा अबैध शराब के खिलाफ कार्यवाबाही करते हुये आरोपी सचिन उर्फ गोलू उर्फ घिया परिहार के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।


थाना बदरवास पुलिस द्वारा अबैध शराब के खिलाफ कार्यवाबाही करते हुये आरोपी सचिन उर्फ गोलू उर्फ घिया परिहार के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । थाना बदरवास थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सर्विस रोड बासखेडा रोड पर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब प्लास्टिक की केनो में भरकर बैचने के लिये ले जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल कार्यवाही की जाकर प्लास्टिक की दो केनो में रखा था जो पुलिस को देखकर भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर सर्विस रोड बांसखेडा तिराहा पर पकड लिय नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन उर्फ गोलू उर्फ घिया परिहार पुत्र घुमन सिंह परिहार उम्र 25 साल निवासी सर्विस रोड सड़ तिराहा बदरवास थाना बदरवास का होना बताया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक की केनो में 60 लीटर कीमत 6000 हजार रूपये की हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब पायी गयी लायसेंस के बारे मे पूछने पर कोई लायसेंस नही होना बताया मौके पर आरोपी सचिन उर्फ गोलू उर्फ घिया परिहार से मौके पर अबैध शराब जप्त की है आरोपी के खिलाफ थाना पर अपराध क्रमांक 27/26 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे,, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि० रघुवीर सिहं मखेनिया, सउनि गोपाल बाबू प्रआर गोविंद भदौरिया आर सदन भिलाला आर दीनू रघुवंशी आर दर्शन आर राजकुमार आर थान सिंह आर नीरज की मुख्य भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url