थाना देहात पुलिस द्वारा अपराध क्र. 258/2025 मे 06 माह से अपहृत नाबालिग बालिका को रायपुरा रोड कोटा राजस्थान से दस्तयाब किया गया ।
थाना देहात पुलिस द्वारा अपराध क्र. 258/2025 मे 06 माह से अपहृत नाबालिग बालिका को रायपुरा रोड कोटा राजस्थान से दस्तयाब किया गया ।
फरियादी उम्र 40 साल निवासी राजपुरा पुरानी शिवपुरी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र करीब 17 साल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना देहात शिवपुरी पर अपराध क्र. 258/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण नाबालिग महिला संबंधी व संवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी देहात द्वारा तत्काल मुखबिर तंत्र मजबूत कर पुलिस टीम तैयार कर अपहृता की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर से कोटा राजस्थान तरफ रवाना किया गया, पुलिस टीम के द्वारा कोटा पहुच कर अपहृत बालिका की पतारसी की गई अपहृत बालिका को रायपुरा रोड कोटा राजस्थान से दस्तयाब किया गया ।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात शिवपुरी, प्रधान आरक्षक दीपचन्द्र, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सेन, आरक्षक अरुण मेवाफरोस, आरक्षक शकील खान, आरक्षक सचेन्द्र शर्मा, आरक्षक बदन सिंह धाकड, महिला आरक्षक अंजली पाठक, महिला आरक्षक कीर्ती शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।