हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था के माध्यम से हैदरावाद मे मेडीटेशन में मास्टर ट्रेनिंग प्राप्त कर आये सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार एवं आर कामेश यादव द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में लिया प्रशिक्षण।
हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था के माध्यम से हैदरावाद मे मेडीटेशन में मास्टर ट्रेनिंग प्राप्त कर आये सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार एवं आर कामेश यादव द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में लिया प्रशिक्षण।
मध्य प्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था के बीच एमओयू साइन होने के बाद हैदराबाद स्थित हार्टफुलनेस कान्हा शांति वनम से प्रशिक्षण केन्द्र मे प्रदेश भर के 69 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमे शिवपुरी जिले के सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार एवं आरक्षक कामेश यादव सम्मिलित हुये। हैदराबाद स्थित हार्टफुलनेस कान्हा शांति वनम से मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेकर आए सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार एवं आरक्षक कामेश यादव को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों प्रशिक्षकों से पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलाकात कर जिले में हार्टफुलनेस के ध्यान सत्र कराने के संबंध में चर्चा की गई। संस्था के प्रशिक्षक पुलिसकर्मियों को ध्यान व अन्य माध्यमों से तनावमुक्त रखने हेतु कार्यक्रम के आयोजन करेंगे, जिससे वह पूरी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन सही ठंग से कर सकेंगे।