थाना पिछोर पुलिस की जुआ खेलने बालों के विरुद्ध लगतार कार्यवाही जारी, 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़कर उनके कब्जे से 8550 नगद एवं एक तास गड्डी जप्त की।

थाना पिछोर पुलिस की जुआ खेलने बालों के विरुद कार्यवाही जारी, 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़कर उनके कब्जे से 8550 नगद एवं एक तास गड्डी जप्त की।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पिछोर द्वारा सामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही है एवं क्षेत्र में भ्रमण कर जुआ खेलने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी तारतम में कार्यवाही करते हुए थाना पिछोर पुलिस द्वारा नई बस्ती पिछोर दविश देकर जुआ खेलने बाले आरोपीगण अशोक परिहार पुत्र जगदीश परिहार निवासी ग्राम मनपुरा, देवेन्द्र पुत्र कृष्ण चौहान निवासी हनुमान बाग नई बस्ती पिछोर, विनीत पुत्र कौशल प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड क्र. 02 पिछोर , नवीन पुत्र जयकुमार वर्मा निवासी नई बस्ती पिछोर के कब्जे से 8550 रुपये व एक ताश की गड्डी जप्त कर उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना पिछोर पर अपराध क्र.550/25 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक उमेश उपाध्याय, उनि. संजय लोधी, सउनि. अरविन्द सगर, प्रआर. 703 रामहेत सिंह, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी, आर. 1039 भूपेन्द्र सिंह, आर. 1026 प्रदीप नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url