थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दविस देकर दो आरोपियों को दबोचा, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से 07 हथियार मय 05 जिंदा कारतूस व अवैध हथियार बनाने की सामग्री कीमती करीबन 2 लाख रुपये का जप्त किया गया।







थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दविस देकर दो आरोपियों को दबोचा, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से 07 हथियार मय 05 जिंदा कारतूस व अवैध हथियार बनाने की सामग्री कीमती करीबन 2 लाख रुपये का जप्त किया गया।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे शांति एवं कनून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अवैध गतिविधियों एवं अवैध हथियारों के बिरुद्ध कार्यवाही करते हुये जीरो टॉलरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखङ के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2026 को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही मे सफलता हासिल करते हुये हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दबिस दी एवं अवैध हथियारों सहित हथियार बनाने की सामाग्री को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


थाना करैरा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम पपरेडू मे सुखदेव रावत अपने डेरा के पास बनी कुठरिया मे अवैध हथियार का निर्माण करा रहा है, मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स के रवाना होकर बताये स्थान सुखदेव के डेरा पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुखदेव पिता सरमन सिंह रावत उम्र 42 साल नि. ग्राम पपरेडू का बताया  पास में बनी टपरिया मे पहुंचे तो देखा की एक व्यक्ति ग्राईंडर मशीन से लोहे की रोड काट रहा था एवं पास मे ही दो 315 बोर के देशी कट्टे, दो 315 बोर की अधिया, तीन अधबनी 315 बोर की अधिया जिसमे बैरल व बॉडी लगी हुई है, पाँच राड, एक बेल्डिंग मशीन, बेल्डिंग रॉड का पैकिट, 37 खाली खोका 315 बोर के एवं एक जिंदा राउण्ड 12 बोर का, एक ड्रिल मशीन, एक प्लास्टिक के डिब्बे मे ड्रील मशीन की डाई, एक भट्टी पंखा, एक लोहे की बाँक, एक प्लास, एक पेचकस, दो हथोडे, एक ग्राइंडर, दो पत्ते ग्राइंडर के घूमने वाले, अवैध हथियार निर्माण की सम्पूर्ण सामाग्री रखी हुई थी। अवैध हथियार निर्माण करने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछा उसने अपना नाम परशुराम झाँ पिता लल्लू झाँ उम्र 40 साल नि ग्राम बम्होरी सुहागी चौकी रानीपुर थाना मऊ जिला झाँसी उ.प्र. का होना बताया। उक्त दोनों आरोपियों परशुराम झाँ व सुखदेव रावत से पूछताछ की तो अवैध देशी हथियारो का निर्माण करना स्वीकार किया गया । आरोपियों के खिलाफ थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 60/26 धारा 25/27, 25(1) (A), 25(1) (B) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। सम्पूर्ण सामाग्री कीमती करीबन 2 लाख रुपये को जब्त किया गया।


अबैध हथियार बनाने का सामान बरामद -

 07 कट्टे व बंदूक 12 व     

  315 बोर के कीमती

  करीबन 75000 रुपये।

  पाँच राड, एक बेल्डिंग मशीन,   

  बेल्डिंग राँड का पैकिट, 37 खाली 

 खोका 315 बोर के एवं एक जिंदा राउण्ड 12 बोर का कीमती 25000 रूपये, एक ड्रील मशीन, एक प्लास्टिक के डिब्बे मे ड्रील मशीन की डाई, एक भट्टी पंखा, एक लोहे की बाँक, एक प्लास, एक पेचकस, दो हथोडे, एक ग्राइंडर, दो पत्ते ग्राइंडर के घूमने वाले, अवैध हथियार निर्माण की सम्पूर्ण सामाग्री कीमती 100000 रुपये कुल कीमत -2,00,000 रुपये


सराहनिय भूमिका–   थाना प्रभारी निरी. विनोद छावई , उनि चेतन शर्मा चौकी प्रभारी सुनारी, सउनि0 चरण सिंह, प्र0आर0 डैनी कुमार, आर. 1165 मत्स्येन्द्र सिहं , आर. 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर . 965 सुरेन्द्र रावत , आर . 895 राधेश्याम सिहं जादौन , आर आर. 1005 दीपक मल्होत्रा, आर0 राघवेन्द्र पाल, आर. रामअवतार।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url