थाना अमोला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अपराध की नियत के घूम रहे आरोपी जगभान केवट को एक 315 बोर के देशी कट्टा मय एक लोडेड जिंदा राउंड के गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
थाना अमोला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अपराध की नियत के घूम रहे आरोपी जगभान केवट को एक 315 बोर के देशी कट्टा मय एक लोडेड जिंदा राउंड के गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध हथियार, अवैध शराब , गांजा एवं स्मैक बैचने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अमोला को मुखविर द्वारा अवैध हथियार रखने के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई। मुखविर सूचना पर से आरोपी जगभान पुत्र पीतम केवट उम्र 35 साल नि. सिरसोद थाना अमोला के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा मय एक 315 बोर के लोडेड जिंदा राउंड कीमती 5000 रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 10/26 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आज माननीय न्यायालय करैरा जिला शिवपुरी पेश कर जेल दाखिल कराया गया । आरोपी एक आदतन अपराधी है जिसका जिस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं ।
सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता प्रआर.955 भजनलाल शाक्य , आर. हिम्मत सिंह , आर. रामलक्ष्मण मदुरिया, आर. नीतेन्द्र सिंह, आर. चालक मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।