77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी पुलिस के लिए गौरव का क्षण।
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी पुलिस के लिए गौरव का क्षण।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला शिवपुरी से करैरा एसडीओपी श्री आयुष जाखड़ द्वारा भोपाल के लाल परेड मैदान में परेड कमांडर के दायित्वों का निर्वहन करते हुये 23 प्लाटूनों को कमांड किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2026 को 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में परेड का आयोजन किया गया। लाल परेड मैदान पर मुख्य समारोह समपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में कुल 23 प्लाटूनों ने परेड मे भाग लिया, जिनमें परेड के मुख्य कमांडर के रुप में एसडीपीओ करैरा श्री आयुष जाखड़ (भा.पु. से.) ने परेड को कमांड किया। इस बार तीन केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियां भी शामिल हुयी, इनमें आईटीबीपी, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की प्लाटून शामिल हैं। परेड मे लगभग 1300 जवान शामिल हुये एवं डॉग स्क्वॉड टीम के द्वारा भी परेड मे हिस्सा लिया गया।




