यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक ही दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 106 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 38800 रुपये का जुर्माना वसूला ।
यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक ही दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 106 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 38800 रुपये का जुर्माना वसूला ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक यातायात सुरक्षा अभियान संपूर्ण मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे सड़क हादसों मे कमी लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं एवं समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने बालों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध मे निर्देशित किया है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आज थाना कोतवाली क्षेत्र मे अलग-अलग जगहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 106 मोटर व्हीकल एक्ट के चालान कता कर कुल शमन शुल्क 38800 रुपए वसूल किया गया।