थाना सिरसौद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 63 वाहन चालकों के चालान काटकर 19700 रुपए जुर्माना वसूला ।
थाना सिरसौद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 63 वाहन चालकों के चालान काटकर 19700 रुपए जुर्माना वसूला ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक यातायात सुरक्षा अभियान संपूर्ण मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी श्री आनन्द राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आज खोरघार तिराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 63 मोटर व्हीकल एक्ट के चालान कता कर कुल शमन शुल्क 19700 रुपए वसूल किया गया जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 59 चालान 17700 रुपए शमन शुल्क,बिना सीट बेल्ट के कुल 04 चालान 2000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया।
सराहनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबौलिया, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश भिलाला, ब्रजपाल सिंह तोमर,प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिनोरिया,बलवंत पाल, सत्यवीर जादौन,बृजेंद्र गुर्जर,रचना शाक्य एवं आरक्षक मुकेश परमार की सराहनीय भूमिका रही।
