थाना कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध रुप से सट्टा संचालन करने वाले आरोपी छोटेलाल सोनी को सट्टा खिलाते हुये पकड़ कर 810 रुपये एवं सट्टा सामग्री जप्त किये ।

थाना कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध रुप से सट्टा संचालन करने वाले आरोपी छोटेलाल सोनी को सट्टा खिलाते हुये पकड़ कर 810 रुपये एवं सट्टा सामग्री जप्त किये ।


पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो, जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा टीम गठित की गयी  सूचना मिली की एक व्यक्ति पुरानी अनाज मण्डी के पास सट्टा खिलवा रहा है सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु फोर्स को रवाना किया तो एक व्यक्ति पुरानी अनाज मण्डा के पास खडा दिखाई दिया जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगा जिसे फोर्स व्दारा घेरकर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छोटेलाल पुत्र मुन्नालाल सोनी उम्र 32 साल निवासी फतेहपुर थाना कोतवाली जिला शिवपुरी को होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से तीन सट्टा अंक पर्ची एक डाँट व 810रु. नगद जप्त किये सट्टा अंक पर्ची के बारे में पूछताछ की तो व्दारा सट्टा खिलवाना स्वीकार किया बाद आरोपी का जुर्म जमानती होने से मौके पर नोटिस देकर रुकसत किया गया बाद आरोपी के अप.क्र. 66/25 धारा 4क सट्टा एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया कोतवाली पुलिस की इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 643 शैतान, आर0 803 बृजेश जादौन, आर0 1032 अजय यादव की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url