थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 06 कैनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 200 लीटर कीमती 20000 रुपये की जप्त कर आरोपी संजय बेड़िया को गिफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन मे आज थाना बैराड पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि संजय बैडिया निवासी टोरियापुरा का गोंदोलीपुरा से टोरियापुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के मध्य कच्ची शराब का परिवहन करने हेतु किसी वाहन के इंतजार मे खडा है । जिसके पास 05-06 कैनों मे शराब भरी हुई है । मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का मिला , जिसका नाम पता पूँछा तो उसने अपना नाम संजय बेड़िया पुत्र विजय बेडिया उम्र 26 साल निवासी टोरिया पुरा थाना बैराढ जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी के कब्जे से 06 प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 200 लीटर कीमती 20000 रुपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही : - निरी सुरेश शर्मा , सउनि सोबरन सिंह, सउनि सत्येन्द्र भदोरिया, सउनि हरिओंम पाण्डे, प्र आऱ 947 इकबाल, प्र आऱ 136 दुर्गाचरण, आऱ 150 अतर सिंह, आऱ 538 शोभाराम, आऱ 875 ज्ञान सिंह, आऱ 1095 अखलेश, आऱ 116 संदीप राठौर, आऱ 817 रविन्द्र धाकड, म.आर 1068 वैशाली श्रीवास्तव , 1031 हरिशंकर निगम, आर. 660 लोकेन्द्र सेंगर , आर चालक 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।
