चौकी खोड थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 375/2025 मे 03 माह से अपह्रत नाबालिक बालिका को निरंतर प्रयास कर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।




चौकी खोड थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 375/2025 मे 03 माह से अपह्रत नाबालिक बालिका को निरंतर प्रयास कर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिला शिवपुरी में अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंती को टीम गठित कर अपहृत नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया ।


इसी तारतम्य में फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर से अप.क्र. 375/25 धारा 137(2) बी.एन.एस.एस कायम कर विवेचना में लिया गया । अपराध कायमी के उपरांत आज तक अपहृता बालिक की दस्तयाबी के प्रयास अनेक स्थानों पर किया गया । आज दिनांक को मुखबिर की सुचना पर नाबालिक बालिका को  से दस्तयाब किया गया । वाद आरोपी अजय कोली पुत्र नंदकिशोर कोली उम्र 30 साल निवासी ग्राम धमधौली थाना सीहोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायाल पेश किया गया ।

महत्वपुर्ण भूमिका – निरीक्षक धनश्याम भदोरिया थाना प्रभारी भौती ,उनि कुसुम गोयल चौकी प्रभारी खोड, प्रआर. प्रदीप गुर्जर , आर.रवि शर्मा , आर.दुर्गविजय रावत ,आर. वीरेन्द्र बाथम , आर.ब्रजेश माहौर , सैनिक भागीरथ , सैनिक हनुमंत

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url