यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे थाना सिरसौद पुलिस द्वारा एक ही दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 90 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 31000 रुपये का जुर्माना वसूला।
यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे थाना सिरसौद पुलिस द्वारा एक ही दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 90 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 31000 रुपये का जुर्माना वसूला।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक यातायात सुरक्षा अभियान संपूर्ण मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे सड़क हादसों मे कमी लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं एवं समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने बालों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध मे निर्देशित किया है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी महोदय पोहरी श्री आनन्द राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आज खोरघार तिराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 90 मोटर व्हीकल एक्ट के चालान कता कर कुल शमन शुल्क 31000 रुपए वसूल किया गया जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 70 चालान 21000 रुपए समन शुल्क, बिना सीट बेल्ट के कुल 20 चालान 10,000 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया ।
सराहनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबौलिया, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश भिलाला, ब्रजपाल सिंह तोमर,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिनोरिया,बलवंत पाल, सत्यवीर जादौन,बृजेंद्र गुर्जर,आरक्षक मुकेश परमार, प्रांशु जादौन,शत्रुघन यादव एवं आरक्षक चालक रमेश कमल की सराहनीय भूमिका रही।



